Featured Posts

[Travel][feat1]

Aatm Nirbhar Bharat Yojana आत्मनिर्भर भारत अभियान, COVID Budget 2020

July 11, 2020
पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan) कोविड 19 बजट MSME के लिए  (20 लाख करोड़ रूपये आर्थिक पैकेज) के लिए रजिस्ट्रेशन, पात्रता तथा लाभों की जानकारी आपको इस लेख में प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 मई 2020 को राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatm Nirbhar Yojana) की शुरुआत की है।
Aatm Nirbhar Bharta Yojana आत्मनिर्भर भारत अभियान, COVID Budget 2020
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया आत्मनिर्भर भारत अभियान मुख्य रूप से देश की अर्थव्यवस्था को दुबारा पटरी पर लाने के लिए एक आर्थिक पैकेज है जो भारत को COVID 19 के संकट से उबारने तथा आधुनिक भारत के सपने को पूरा करने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज को जो देश की जीडीपी का लगभग 10% है अर्थव्यवस्था व लघु उद्योगों को राहत देने के लिए घोषित किया गया है।

आत्मनिर्भर भारत अभियान | PM Modi Aatm Nirbhar Yojana
प्रधानम्नत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में कोरोना वायरस के संकट के समय में अनेको बार राष्ट के नाम सम्बोधन में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी से प्रयास करने की बात कही गयी है। देश में आयात को कम करने तथा सप्लाई चेन के विकास के द्वारा देश को प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास करने की बात कहु गयी है। 

इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज दिनांक 12 मई 2020 को राष्ट के नाम सम्बोधन में आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatm Nirbhar Yojana) की शुरुआत की गयी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के 130 करोड़ नागरिको को आत्मनिर्भर बनने तथा स्वेदेशी उत्पादों के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल की बात कही गयी है।

पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत अभियान राहत पैकेज महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नाम आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatm Nirbhar Yojana)
आरम्भ की गई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा
आरंभ की तिथि 12 मई 2020
राहत पैकेज की राशि 20 लाख करोड़ रुपए
लाभार्थी देश का प्रत्येक नागरिक
उद्देश्य महामारी एक समय में समृद्ध और संपन्न भारत का निर्माण
लाभ MSME के लिए राहत पैकेज की घोषणा
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट www.pmindia.gov.in

Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan (आत्मनिर्भर भारत)
इस समय भारत समेत लगभग पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉक-डाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में देश में MSME ( सुक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों , श्रमिकों ,मजदूरों और किसानो) को काफी परेशनियो का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रधानम्नत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सुक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों , श्रमिकों ,मजदूरों और किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया है। प्रधानम्नत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की गयी है जो देश की जीडीपी का 10% है।

वित्त मंत्री द्वारा एमएसएमई के तहत की गई 16-घोषणाएं
कोविद 19 संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक राष्ट के नाम सम्बोधन में 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सूक्ष्म लघु मध्यम वर्गीय गृह उद्योग (MSMEs)के लिए निम्नलिखित 16 घोषणाएं की गयी है। बताते चले की इस समय MSMEs देश में 12 करोड़ से अधिक लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान करता है।

यहाँ हम आपको कुछ बिन्दुओ में प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatm Nirbhar Yojana) के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही आप विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए वीडियो के माध्यम से वित्त मंत्री निर्मला सीताराम के अभिभाषण को सुन सकते हैं।

MSMEs सहित व्यापार के लिए रुपये 3 लाख करोड़ संपार्श्विक नि: शुल्क स्वचालित ऋण की व्यवस्था (Rupee 3 lakh Crore Collateral free automatic loan for business including MSMEs)

MSMEs के लिए 20,000 करोड़ के अधीनस्थ ऋण की व्यवस्था (20,000 crore subordinate debt arrangement for MSMEs)

MSMEs के फंड के माध्यम से 50000 करोड़ इक्विटी इन्फ्यूशन (50000 crore equity infusion through MSMEs fund)

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत MSMEs की नई परिभाषा (New definition of MSMEs under the Self-Reliant India Campaign)
२०० करोड़ तक का  ग्लोबल टेंडर (Global tender up to 200 crores)

एसएमई के लिए अन्य हस्तक्षेप (Other interventions for SMEs)

3 और महीनों के लिए व्यापार और श्रमिकों के लिए 2500 करोड़ रुपये का ईपीएफ समर्थन (2500 crore EPF support for trade and workers for 3 more months)

3 महीने की अवधि के लिए ईपीएफ अंशदान व्यापार और श्रमिकों के लिए कम कर दिया गया (3 महीने की अवधि के लिए ईपीएफ अंशदान व्यापार और श्रमिकों के लिए कम कर दिया गया)

एनबीएफसी / एचडी / एमएफआई के लिए 30000 करोड़ रुपये की तरलता सुविधा (30000 crore liquidity facility for NBFCs / HD / MFIs)

एनबीएफसी के लिए 45000 करोड़ रुपये की आंशिक क्रेडिट गारंटी योजना (45000 Crore Partial Credit Guarantee Scheme for NBFCs)
DISCOM के लिए 90000 करोड़ रुपये की तरलता इंजेक्शन (Rs 90000 crore liquidity injection for DISCOM)
इस अभियान के तहत ठेकदारों को राहत दे गयी है (The campaigners have been given relief under this campaign)

RERA के तहत रियल एस्टेट परियोजनाओं के पंजीकरण और पूर्णता तिथि का विस्तार (Extension of registration and completion date of real estate projects under RERA)

टीडीएस / टीसीएस कटौती के तहत 50000 करोड़ रुपये की तरलता (Liquidity of Rs 50000 crore under TDS / TCS deduction)

वित्त मंत्रालय द्वारा लिए गए अन्य कर उपाय (Other tax measures taken by Ministry of Finance)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के लाभ
इस राहत पैकेज से MEMEs के तहत जुड़े हुए 12 करोड़ से अधीक लोगो को लाभ प्राप्त होगा।

करीब 11 करोड़  MEMEs कर्मचारियों को इससे सीधा लाभ पहुंचाया जायेगा। इस क्षेत्र से जुड़े लगभग 4 करोड़ लोगो को लाभ पहुंचाया जायेगा।

कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योगो के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान में अनेको घोषणाएं की गयी है।
इस आर्थिक पैकेज से गरीब मजदूरों, कर्मचारियों के साथ ही होटल तथा टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े हुए मजदूर को सीधा लाभ पहुंचाया जा सकेगा।

कोरोना वायरस के संक्रमण के समय देश में इस राहत पैकेज से करोड़ नौकरियों को बचाया का सकेगा।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आने वाले क्षेत्र
कृषि प्रणाली (Reformation Of Agricultural Supply Chain & System)

सरल और स्पष्ट नियम कानून (Rational Tax System)
उत्तम आधारिक संरचना (Reformation Of Infrastructure)
समर्थ और संकल्पित मानवाधिकार ( Capable Human Resources)
बेहतर वित्तीय सेवा (A Good Financial System)
नए व्यवसाय को प्रेरित करना (To Motivate New Business)
निवेश को प्रेरित करना (Provide Good Investment Opportunities)
मेक इन इंडिया (Make In India Mission)
COVID Budget 2020 राहत पैकेज के लाभ
MSME के तहत कार्य करने वाले श्रमिक
मध्यमवर्गीय उद्योग
लघु उद्योग
कुटीर उद्योग
काश्तकार
खतिहार किसान
प्रवासी मजदूर
पशुपालक
मछुआरे
संगठित क्षेत्र व असंगठित क्षेत्र के व्यक्ति
पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिभर भारत अभियान के तहत हम सभी को निम्न संकल्प लेने की आवश्यकयता है।

यह राहत पैकेज देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के समय में देश को दुबारा विकास के रास्ता पर ले जाने का कार्य करेगा।
देश में COVID 19 कोरोना वायरस के संक्रमण के समय में नए संकल्प के साथ विभिन वर्गों एक लोगो को साथ लाते हुए विकास के पथ पर ले जाने का काम किया जायेगा।

इस अभियान के मुख्य रूप से MSMEs लघु और कुटीर उद्योगों को विशेष रूप से प्रोत्साहन दिया गया है। इस राहत पैकेज में सभी उद्योगों को 20 लाख करोड़ की सहायता प्रदान करने की बात कही गयी है जिससे भारत के इस क्षेत्र से जुड़े लोगो को विकास के अवसर उपलब्ध हो सके।

हम उम्मीद करते हैं की आपको आत्मनिर्भर भारत अभियान (COVID Budget 2020) से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

Aatm Nirbhar Bharat Yojana आत्मनिर्भर भारत अभियान, COVID Budget 2020 Aatm Nirbhar Bharat Yojana आत्मनिर्भर भारत अभियान, COVID Budget 2020 Reviewed by Indrajeet Saini on July 11, 2020 Rating: 5

आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान में क्या-क्या खास, जानें 5 बड़ी बातें

June 26, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह यूपी में आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान (AATM NIRBHAR UP ROJGAR ABHIYAAN) की शुरुआत की। इस अभियान के तहत यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में प्रवासी मजदूरों समेत करीब 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार दिलाने का काम शुरू कराया गया है।
आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान में क्या-क्या खास, जानें 5 बड़ी बातें
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह योगी सरकार के महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट 'आत्मनिर्भर यूपी' रोजगार अभियान' की शुरुआत की। इस खास अभियान के तहत यूपी के 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।

घर लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए योजना
आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान में क्या-क्या खास, जानें 5 बड़ी बातें
यूपी में 30 लाख से अधिक प्रवासियों की वापसी व लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने से बेरोजगार हुए कामगारों के समायोजन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से व्यापक कार्ययोजना बनाने को कहा था। योगी सरकार ने मनरेगा, एमएसएमई, ओडीओपी, निर्माण परियोजनाओं व ग्राम्य विकास से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों को केंद्रित कर 1.25 करोड़ लोगों के रोजगार का रास्ता तलाशा है। इसी योजना को अमलीजामा पहनाने की शुरुआत शुक्रवार से की जाएगी।

एमएसएमई इकाइयों को 9100 करोड़ रुपये का कर्ज
आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान में क्या-क्या खास, जानें 5 बड़ी बातें
पीएम इससे जुड़कर यूपी सरकार की हौसला अफजाई करेंगे साथ ही लखनऊ, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच, गोरखपुर और जालौन के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में केंद्र के गरीब रोजगार कल्याण अभियान के साथ ही गरीब कल्याण पैकेज के तहत एमएसएमई इकाइयों को 9100 करोड़ रुपये का कर्ज दिया जाएगा। वहीं, स्किल मैपिंग में चिह्नित किए गए कामगारों में से 1.25 लाख को कपंनियां औपचारिक नियुक्ति पत्र देंगी।

यूपी के 31 जिले अभियान का हिस्सा
आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान में क्या-क्या खास, जानें 5 बड़ी बातें
गरीब कल्याण रोजगार अभियान में यूपी के 31 जिलों की 32,300 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इन जिलों में सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, गोंडा, महराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, जौनपुर, हरदोई, आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर, सुलतानपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बांदा, अम्बेडकरनगर, सीतापुर, वाराणसी, गाजीपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अयोध्या, देवरिया, अमेठी, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, श्रावस्ती, फतेहपुर, मीरजापुर, जालौन और कौशाम्बी शामिल हैं।

1 दर्जन विभाग संभालेंगे अभियान की जिम्मेदारी
आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान में क्या-क्या खास, जानें 5 बड़ी बातें
अभियान के तहत 25 तरह के कार्यों को चिह्नित किया गया है, जिनमें प्रवासियों को समायोजित किया जाएगा। इसके लिए 1 दर्जन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। इनमें ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सकड़ परिवहन, खनन, रेलवे, पेयजल व स्वच्छता, पर्यावरण व वन, पेट्रोलियम व नेचुरल गैस, वैकल्पिक ऊर्जा, रक्षा, टेली कम्युनिकेशन और कृषि विभाग शामिल हैं। केंद्र व प्रदेश दोनों ही आपस में समन्वय कर 31 जिलों में रोजगार अभियानों को गति देंगे।

ऐसी होगी कार्यक्रम की रूपरेखा
आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान में क्या-क्या खास, जानें 5 बड़ी बातें
1.25 करोड़ कामगारों के नियोजन की शुरुआत
2.40 लाख इकाइयों को आत्मनिर्भर भारत के तहत रु. 5900 करोड़ के कर्ज का वितरण
1.11 लाख नई इकाइयों को रु. 3226 करोड़ का ऋण वितरण
1.25 लाख कामगारों को निजी निर्माण कंपनियों से नियुक्ति पत्र
5000 कारीगरों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान व ओडीओपी के तहत किट का वितरण
आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान में क्या-क्या खास, जानें 5 बड़ी बातें आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान में क्या-क्या खास, जानें 5 बड़ी बातें Reviewed by Indrajeet Saini on June 26, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.